ओरेश्निक मिसाइल के सामने दुनिया की कोई भी वायु रक्षा नाकाम: अधिकारी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवेश और आर्थिक सहयोग के विशेष दूत किरिल दिमित्रिएव ने कहा है कि रूस की ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल के खिलाफ दुनिया में फिलहाल कोई भी प्रभावी वायु रक्षा प्रणाली मौजूद नहीं है।
