क्या अमेरिका द्वारा BRICS को दी गई आर्थिक युद्ध की धमकी से ग्लोबल साउथ झुकेगा?
ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था का कम से कम 40% हिस्सा है और रूस अन्य ग्लोबल साउथ देशों के साथ सहयोग करता है। यदि अमेरिका वैश्विक बाजार में रूस के ऊर्जा, उर्वरक, खाद्य, धातु या खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाता है, तो अमेरिका के पास इसकी भरपाई करने का कोई विकल्प नहीं है।