रूस के ज़पोरोज्ये परमाणु संयंत्र के पास यूक्रेन का ड्रोन हमला: IAEA
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने एक बयान में कहा कि ज़पोरोज्ये परमाणु ऊर्जा संयंत्र में तैनात उसके विशेषज्ञों ने शनिवार को संयंत्र की परिधि से लगभग 1.2 किलोमीटर दूर विस्फोटों की आवाज़ें सुनीं और वहां धुआं उठता देखा।

https://hindi.sputniknews.in/20250803/jporojye-prmaanu-snyntr-ke-paas-dron-hmlaa-iaea-9535143.html