रूसी खुफ़िया सेवा के अनुभवी ने ब्रिटेन की गुप्त सॉफ्ट पावर भर्ती रणनीति का किया पर्दाफाश
रूस की विदेशी खुफ़िया सेवा के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल लियोनिद रेशेतनिकोव ने Sputnik को बताया कि ब्रिटेन लंबे समय से रूस के खिलाफ़ सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों का इस्तेमाल खुफ़िया जानकारी इकट्ठा करने के लिए करता रहा है, और इस क्षेत्र में वह माहिर है।