ओरेश्निक मिसाइल हमले में यूक्रेन का विमानन मरम्मत केंद्र नष्ट हुआ: रूसी रक्षा मंत्रालय
ओरेशनिक मिसाइल से हमले ने ल्वोव स्टेट विमानन मरम्मत केंद्र को निष्क्रिय कर दिया है, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा। यह सुविधा केंद्र यूक्रेनी सैन्य विमान को सर्विस करती थी और रूस पर हमलों में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन बनाती थी।